जागरण 24 न्यूज़ (पीडिट की आवाज़)
रिपोर्टर-: मोहन तिवारी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उत्तराखंड की प्रांत बैठक में वाल्यकाल से संगठन व, देश, समाज की सेवा करने , युवाओं का मार्गदर्शन करने वाले सौरभ चौहान जी को विश्व हिंदू परिषद ने प्रांत सह संयोजककी जिम्मेदारी दी इस मौके पर बजरंग दल के युवाओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया और फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं व बधाई दी
Tags
हरिद्वार उत्तराखंड