रिपोर्टर-: मोहन तिवारी
स्टैंड ऑटो चालक मलिक समिति (रजि) यूनियन के द्वारा चुनाव हुए संपन्न जिसमें यूनियन के 68 लोगों की सूची पर चुनाव किया गया 52 लोगों द्वारा वोट डाले गए 39 वोट कपिल विश्नोई जी को मिले और ,11 वोट प्रमोद कुमार को मिले, 2.वोट रद्द हुए उसी क्रम में कपिल विश्नोई जी ने 28 वोट से जीत हासिल की और अध्यक्ष के रूप में शपथ ली चुनाव अधिकारी द्वारा कपिल बिश्नोई जी को प्रमाण पत्र सोपा गयाबस स्टैंड यूनियन में लंबे समय से अराजक तत्व द्वार विवाद किया जा रहा था और ऑटो चालकों को लम्बे समय से परेशानियाँ का सामना करना पड़ रहा था जिसे के चलते आये दिन विवाद की स्थिति पैदा हो रही थी कपिल बिश्नोई लोगों के बीच में रहने वाले समाज सेवी व्यक्ति हैं गरीब ऑटो चालकों के हित में काम करने वाले है
Tags
हरिद्वार