हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही वारंटियों में हडकंप.....

रिपोर्टर -: मोहन तिवारी
हरिद्वार-: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा
02 दिन के भीतर अलग-अलग स्थानों से 20 वारंटी दबोचे
माननीय न्यायालय से जारी आदेशिकाओं के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस लगातार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा बीते 02 दिन में 20 वारंटियों को दबोचा

कोतवाली नगर हरिद्वार 
1- सन्दीप उर्फ सापू पुत्र जौनी निवासी के0एन0 फिलिंग स्टेशन के सामने झुग्गी झोपडी भूपतवाला हरिद्वार 2- राकेश पुत्र श्रीपाल निवासी विरला हाउस के सामने हरिद्वार उम्र 25 वर्ष 
3- मोहित पुत्र अतर सिंह निवासी रामगढ नई बस्ती खडखडी उम्र 27 वर्ष 
4- ललित कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार 
5- नीशू कुमार शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी जय माँ गंगा भोजनालय भीमगौडा खडखडी हरिद्वार 
6- दिनेश पुत्र सौदागर निवासी सिचाई विभाग कालोनी डाम कोटी मायापुर हरिद्वार 
7- राजू पुत्र हरिओम निवासी पण्डित दीनदयाल पार्किंग रोडीबेलवाला 
8- दीपक शुक्ला पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी मारुती नन्दन ट्रेवल्स शिवमूर्ती गली कोतवाली नगर हरिद्वार 
9- महिला पत्नी अशोक पटेल निवासी इन्द्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार 
10- महिला पत्नी बाबू सिंह चौहान निवासी श्री सिंधी भोज भवन रेलवे स्टेशन ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार 
11- विकास चन्देरिया पुत्र गंगाशरण निवासी म0न0 45 शान्ति निवास ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 41 वर्ष
 थाना खानपुर से....
1. सतीश पुत्र इलम निवासी धर्मुपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार। 
2. कृष्णपाल पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मिर्जापुर थाना खानपुर हरिद्वार।  
3. बलवंत उर्फ बंटी पुत्र सोरन सिंह निवासी ग्राम महेश्वरा थाना खानपुर हरिद्वार। 
4. राकेश पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम टांडा जलालपुर उर्फ ब्राह्मणवाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार। 
कोतवाली रानीपुर से.....
1- सुखवीर पुत्र रघवीर सिंह निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद 
2- राहुल पुत्र गुड्डू नि0 बनारस उ0प्र0 हाल ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार    
3- महिला नि0 सिद्विविनायक कालोनी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार  
थाना बुग्गावाला....
1- रसीयन्त कुमार पुत्र रणजीत सिंह नि0 ग्राम बुग्गावाला हरिद्वार
कोतवाली लक्सर....
विकास पुत्र मदनपाल निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

Post a Comment

Previous Post Next Post