साध्वी शिवानी गिरी को बनाया गया श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर,

पंजाब पटियाला - आज दिनांक 30 फरवरी 2025 को श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़े के पटियाला स्थित कार्यालय में श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़े के राष्ट्रीय अचार्य महामंडलेश्वर वेदान्त गिरि महाराज जी ने बताया कि महामाई शिवानी गिरि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में पिछले कई दिनों से भंडारा अन्न क्षेत्र चला रही हैं साध्वी शिवानी गिरि महामाई त्रयंबकेश्वर नासिक से है एवं उनका जीवन सनातन धर्म के लिए समर्पित है उनके इन प्रयासों को देखते हुए एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पण देखते हुए श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़े की सर्वसम्मति से अखाड़े में साध्वी शिवानी गिरि जी को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर के पद पर नियुक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post