भाजपा ने राज्यपाल से की मांग

चंडीगढ़, 29 जनवरी: सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब को जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित आबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी और वहां बनी हुई संविधान की पत्थर की कृति को जलाने की घटना की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पंजाब के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिला।

भा.ज.पा. नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि यह घटना पंजाब में असंतोष फैलाने और साम्प्रदायिक सदभाव खराब करने की बड़ी साजिश का एक हिस्सा है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि इस शर्मनाक कृत्य के पीछे के वास्तविक उद्देश्य और मास्टरमाइंड्स का पर्दाफाश किया जाए और इसमें शामिल व्यक्तियों का पता लगाया जाए, जिनमें वे लोग भी हो सकते हैं जिन्होंने राजनीतिक उद्देश्य से इस कृत्य को अंजाम दिया।

भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया की वे ऐसी स्वतंत्र एजेंसी जो पंजाब सरकार के आधीन ना हो से जांच की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घटना स्थल पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर था और फिर भी यह घटना घटित हुई। इस पर गहरा संदेह है कि यह निंदनीय घटना राज्य की मशीनरी और पंजाब की सत्ताधारी आप सरकार की मिलीभगत से हो सकती थी।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मनोरंजन कालिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, भा.ज.पा. पंजाब के कोर ग्रुप सदस्य केवल ढिल्लों, महासचिव अनिल सरिन, उपाध्यक्ष फतेह जंग बाजवा, मोहनिंदर कौर जोश, सचिव रेणु कश्यप, भा.ज.पा. एससी मोर्चा पंजाब के प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह मेहराज और हरदीप सिंह गिल, प्रवक्ता एसएस चन्नी, प्रदेश संयोजक लीगल सेल एनके वर्मा और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post