मौनी अमावस्या स्नान से पहले हुई महाकुंभ में भगदड़

प्रयागराज उत्तर प्रदेश
सम्पादक - मोहन तिवारी
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले भगदड़ मच गई।प्रशासन ने अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है। मौके पर 20 से ज्यादा एंबुलेंस से लोगों को अस्पताल भेजा गया महाकुंभ अस्पताल में करीब 20 लोग लाए गए हैं। जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। बेली समेत अन्य अस्पतालों में भी घायलों को ले जाया जा रहा है। कर्नाटक की बेलगांव से आई महिला सरोजनी ने बताया कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ी और खंभा टूटकर गिरने के बाद भगदड़ मच गई। उनके साथ आए एक बुजुर्ग दंपति की मौत की बात कह रही है। गोंडा के दर्जी कुआं के रहने वाले जोखू लाल ने बताया कि उनके चाचा ननकन (44) की भगदड़ में मौत हो गई है। वे केंद्रीय अस्पताल में शव लेने आए हैं।

मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का शाही स्नान भी शुरू होने से ठीक पहले हुए हादसे से अधिकारियों में खलबली मच गई। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में लगा है। घटना संगम नोज पर वहीं हुई है, जहां अखाड़ों का अमृत स्नान होना है। बताया जाता है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए सोमवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ था। स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post