जागरण 24 न्यूज
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति से 11 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की आरोपी मेरठ के रहने वाले है अरोपी प्रशांत गुप्ता, रघुवीर सिंह हैं, जो
मोहन तिवारी
पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने व्हाट्सएप पर फर्जी दस्तावेज भेजकर उनसे 11. लाख 30.हजार रुपये ठग लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में जमा 10 लाख रुपये को सीज करवा दिया है।
प्रोडक्ट्स को
सस्ते में बेचने का झांसा देता
पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी लेटर हेड, कई आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और एटीएम बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान एक रोचक घटना सामने आई जब एक आरोपी ने पुलिस से गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वह चाहे जो कर ले, लेकिन उसके पिता को लड़की से मैसेज करने की बात न बताए। आरोपियों ने पुराने जनरेटर और अन्य प्रोडक्ट्स को सस्ते में बेचने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया और उनसे पैसे ऐंठे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4)/338,
(3)/336/340 ,
बीएनएस और 66(सी)
आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Tags
बरेली उत्तर प्रदेश