संवाददाता :- मोहन तिवारी
आपको बता दें कि खनन माफिया का लंबे समय से आतंक रहा है लक्सर क्षेत्रभोगपुर का क्षेत्र 30 से 40 फुट की खाई का बहुत ही खतरनाक मंजर बन चुका है और किसान मर मर कर जी रहा है आखिर क्यों नहीं होती गरीब पीड़ित किसानों की सुनवाई पीड़ित किसान गौतम कुमार ने बताया के लंबे समय से खनन माफिया शोषण कर रहे हैं और हमारी जमीनों पर कब्जा करके उपजाऊ जमीन को गहरी खाई में तब्दील करते हैं और मना करने पर धमकाते हैं जान से मरने तक धमकी दे देते हैं माफिया गिरी हरिद्वार में उच्च स्तर पर है
Tags
हरिद्वार उत्तराखंड