शांतिपूर्ण विसर्जन जुलूस पर हमला निंदनीय : मनीष जायसवाल.15 दिन के अंदर पुलिस करे करवाई नहीं तो करेंगे थाने का घेराव : सांसद गोला सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में घायल हुए पीड़ितों की सुध लेने पहुंचे सांसद

हजारीबाग 
संवाददाता- हर्ष तिवारी
गोला प्रखंड के सोसो कलां गांव में बीते दिनों सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच जुलूस को लेकर विवाद हो गया था।
मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस लेकर स्थानीय ग्रामीण निकले हुए थे जिसमें ज्यादातर संख्या में महिलाएं एवं छोटी बच्चियां उपस्थित थी, जुलूस मां सरस्वती की प्रतिमा को रिक्शे पर लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रही थी कि अचानक एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा विरोध जताते हुए विसर्जन जुलूस को रोकने का प्रयास किया जाने लगा, जिसके बाद विवाद बढ़ा और समुदाय विशेष के लोगों द्वारा जुलूस में शामिल महिलाओं और लड़कियों पर हिंसक हमला कर दिया गया। इस हमले में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना और पीड़ितों की जानकारी लेने पहुंचे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं। घटना पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार अपराध और अपराधियों को रोकने में लगातार विफल रही है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं, आए दिन चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती है, किंतु दुर्भाग्य है कि शासन और प्रशासन इनको रोकने में विफल दिख रही है। जब से हेमंत जी की सरकार बनी है असामाजिक तत्वों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और सरकार भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त है। साथ ही सांसद ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं प्रशासन उन पर कड़ी कानूनी करवाई करें।

मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए घटना में शामिल दोषियों पर करवाई हो, अन्यथा ऐसे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ेगा। 

मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसावल, जिला मंत्री दिलीप सिंह, जिला मंत्री अनमोल सिंह, गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, सूरज वर्मा, प्रीतम झा, बिक्की कुमार महतो, बरलंगा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, बरलंग मंडल संयोजक महेन्द्र प्रसाद, संतोष कुशवाहा, विकास मनी पाठक,ललन कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद, उज्जवल चक्रवर्ती, हरीश बर्मन, सोनू सोनी, विनीत यादव, ममता सोनी,मुरली महतो, कोलेश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post