भूमाफिया भाजपा जिलाध्यक्ष का पुतला फुक कर किया विरोध प्रदर्शन

 जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का जोरदार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पुतला फूंका आशुतोष शर्मा पर आरोप लगाते हुए मुरादाबाद भुमाफिया जैसे नारे लगाए गए जिला अध्यक्ष जिवेंद्र तोमर ने कहा कि भाजपा का जिला अध्यक्ष बजरंग दल कार्यालय की जमीन पर कब्जा करना चाहता है और वह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकादमों में फंसाने की साजिश कर रहा है। और हरिद्वार एचआरडी का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला संयोजक ने कहा कि अवैध कॉलोनी का निर्माण बेधड़क किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों की कोई कार्यवाहि देखने को नहीं मिलती भूमाफियाओं हरिद्वार में मनमाने ढंग से कृषि भूमि को प्लॉटिंग करके बेच रहे हैं आपको बता दें कि लक्सर रोड पर स्थिर जिया पोटा में अवैध कॉलोनियां का निर्माण भूमाफियाओं द्वारा अंधाधुन किया जा रहा है जिसमें उच्च आला अधिकारी आंख बंद करके भूमाफियाओं के खेल का तमाशा देख रहे हैं एचआरडी की करवायी भी देखने को मिली लेकिन कुछ सिमित जगह पर कॉलोनी पर रोक लगाई गई  लेकिन बड़े भूमाफिया जो राजनीत जो अधिकारियो की वह नेताओं की आओ भगत करते हैं वो किसी भी कानून के नियम कायदे में नहीं आते वो भूमाफिया जो करते हैं एचआरडी के लिए वही सही साबित होता है हरिद्वार भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है
 जिला हरिद्वार में स्थिर किया जिया पोता गांव की इक कॉलोनियों  को बर्बाद कर दिया गया लेकिन उसकी आस-पास बेधड़क माफिया साजिश रच रहे हैं मनमने तारिके से प्लॉट कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post