16 मार्च से श्रीमद्भागवत कथा टोडी माधोपुरा , बालाजी मंदिर में

पोस्टर का विमोचन किया
पोस्टर का विमोचन किया 
रानोली कस्बे के निकटवर्ती ग्राम टोडी माधोपुरा में श्री बालाजी रामानुज सिद्धपीठ धाम में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रीमद् जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य  में  पोस्टर विमोचन किया गया##
श्रीमद्भागवत महापुराण के दिव्य प्रसंगों का रसपान करवाया जाएगा यह आयोजन आध्यात्मिक भक्तिभाव  को लेकर महंत अवधेश आचार्य जी महाराज ने बताया की यह पोस्टर का विमोचन हर ढाणी गांव शहर में किया जाएगा और पीले चावल वितरण कर निमंत्रण भी दिए जाएंगे सभी इस आयोजन में आकर श्रीमद् भागवत गीता महापुराण का रसपान करें और  बालाजी धाम में पधार कर भगवान बालाजी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करें इस सप्त दिवसीय आयोजन में आने को श्रद्धालु साधु संत महानुभाव सनातन प्रेमी उपस्थित होंगे और इस आयोजन में भेरूजी मंदिर टोडी से भाव कलश यात्रा 16 मार्च प्रातः काल सुबह 9:15 प्रारंभ होगी और बगड़ियों की की ढाणी से होते हुए माधोपुर बालाजी धाम तक यात्रा आकर श्रीमद् भागवत गीता महापुराण का आयोजन प्रारंभ होगा इस पोस्टर विमोचन के आयोजन में घासीराम कुमावत, भगवानराम, प्रभु राम, चौथमल, रतनलाल मास्टर, तुलसाराम कुमावत, भंवर लाल, बलदेव सिनोलिया, गिरीशखांडल, संदीप कुमावत, आशीष कुमावत, कैलाश कुमावत, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post