युवापीढी का भविष्य बर्बाद मादक तस्करों की तलाश है जारी

फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रसूलपुर 
 एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार कब्जे से तस्करी हेतु खाली ट्रक में ले जाया जा रहा हाई क्वालटी 178.260 किलो नाजायज गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड 78 लाख रूपये) ट्रक सहित बरामद 
सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से सस्ते रेट में गांजा खरीदकर 4-5 गुना मंहगे रेट पर बेचते थे 
पुलिस को भ्रमित करने के लिये अवैध गांजे को खाली ट्रक में अवैध तस्करी हेतु ले जा रहे थे जिससे कि खाली ट्रक देखकर पुलिस चैकिंग से बचा जा सके 
गांजे की खेप को अवैध तस्करी हेतु उडीसा से ले जा रहे थे जनपद आगरा एवं मथुरा 
 सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से कम कीमत पर लाकर उच्चस्तरीय कीमत पर विक्रय कर युवापीढी को बना रहे थे नशे का आदी 
जनपद आगरा-मथुरा में फुटकर में महगे दामो में बेचकर कमाते हैं काफी मोटा मुनाफा

Post a Comment

Previous Post Next Post