देवभूमि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश से आये हुए बदमाशों का आतंक स्कूल के बच्चों को बना रहे शिकार

नशा बच्चो के जीवन मे एक बहुत बड़ा अभिशाप है इस वीडियो में बच्चों को देखा जा रहा है स्कूल से घर जा रहे है और बाबा गिरोह में काम करने वाले बदमाश ,मयंक त्यागी , नीटू प्रधान, प्रधान,तनिष्क पाल,
प्रत्यक्ष,सिडकुल में गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बिजनोर आन्य जिलो से आये हुए लोग चोरी डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और चरस गांजे
,स्मैक का नशा करने वाले बदमाशी करने वाले यह लड़के स्कूल के बच्चों को आते जाते मारते पिटते है चाकू दिखा कर पैसे छीनते हैं और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं स्कूल के बच्चों को मारने की धमकी देते हैं बच्चों को चोरी करने के लिए टॉर्चर करते हैं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करना दिन भर का काम रहता हे बाबा गिरोह के बदमाश छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं चाकू लहराते हुए वीडियो बनाना स्कूल के बच्चों को धमकी देना गलियों में घेर के मारना पीटना जबरन नशा कराना बाबा गिरोह के बदमाश का काम है मूल निवासी उत्तर प्रदेश बिजनोर व अन्य जिलों के के बताये जाते हैं हरिद्वार में आकर माहौल खराब कर रहे हैं गुंडागर्दी लूट करना चोरी करना इनका धंधा बन चुका है गंभीर घटनाओं के कारण बच्चे जी रहे हैं डर के साए में स्कूल जाना किया बंद आप फोटो में भी देख रहे हैं इन लोगों द्वारा एक स्कूल के बच्चों के गले पर भी इन्होंने चाकू से वार किया हुआ है इस गिरोह के लोगों पर पहले भी सिडकुल पुलिस कार्रवाई कर चुकी है पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से विनती है की इन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जो डर का माहौल है डर खत्म किया जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post