देवभूमि उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में स्थित सिद्धपीठ मां चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को पंजाब पुलिस ने गैर जमानती वारंट गिरफ़्तार किया महंत रोहित गिरी पर महिला से छेड़छाड करने जैसा गंभीर अरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है सिद्ध पीठ मंदिर का महंत होना बड़े सौभाग्य की बात है लेकिन धर्म के स्थान पर बैठ कर नीच काम करना सनातन धर्म को बदनाम करने का काम हैं लंबे समय महंनतो पर ऐसे गंभीर अरोप लगते आ रहे हैं और सनातन धर्म पर कालिक पोतने का काम कर रहे हैं
Tags
हरिद्वार उत्तराखंड