डॉ. विनोद गोयल की हत्या: दोस्तों ने कार में घोंटा गला, कंबल में छिपाई लाश; 300 KM दूर जाकर हरिद्वार गंगा में फेंका

प्रसिद्ध डॉ. विनोद गोयल की हत्या: दोस्तों ने कार में गला घोंटा, कंबल में लाश छिपाई; 300 किमी दूर जाकर गंगा में फेंका मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि दीपक और अशोक कार लेकर हरिद्वार गए उस दिन, वे बार-बार गाड़ी में खुशबूदार स्प्रे कर रहे थे
 हरिद्वार पहुंचने से पहले उन्होंने उसे कार से उतार दिया और वापसी में उसे अपने साथ ले आए इन हरकतों से मुस्तकीम को संदेह हुआ। वह कई दिनों तक बेचैन रहा...
हरियाणा के नूंह जिले में जिस दोस्त पर 12 साल तक भाई से भी अधिक भरोसा किया, उसी दोस्त ने कपड़े से गला दबाकर डॉ. विनोद गोयल की हत्या कर दी. हत्या के बाद डॉ. विनोद गोयल के शव को अपनी बर्तन की फैक्ट्री में पुन्हाना में ही रखा. सुबह होते ही हरिद्वार ले जाकर गंगा में शव को बहा दिया. इस सारे राज को सरकारी गवाह गाड़ी चालक मुस्तकीम ने पुलिस के सामने उजागर कर दिया 
शव की जगह पर स्प्रे छिड़काव से चालक को हुआ शकः दरअसल डॉ. विनोद गोयल के शव को जब गाड़ी में डालकर ले जाया जा रहा था तो चालक मुस्तकीम को शव से बदबू न आए, इसलिए आरोपी दीपक राजस्थानी और उसके सहयोगी अशोक गुप्ता गाड़ी में शव की जगह पर स्प्रे करते रहे. इसी बात से मुस्तकीम को शक हुआ. जिसने पूरा राज पुलिस को बता दिया. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी पुन्हाना निवासी 42 वर्षीय दीपक राजस्थानी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके सहयोगी यूपी के बहराइच निवासी अशोक गुप्ता की अभी भी पुलिस को तलाश है. उसकी तलाश में पुलिस ने कई टीमों का गठन कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दीपक राजस्थानी को 10 दिन की रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है ताकि उसको साथ ले जाकर शव को खोजा जा सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post