हरिद्वार मे चली गोलियाँ थाना प्रभारी रविन्द्र शाह की घेराबंदी

संवादाता:- मोहन तिवारी  
हरिद्वार:- अपराधियों के हौसले बुलंद सरेराह गोलियां बरसाई कनखल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े दो जगह फायरिंग गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों में गए ,बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दिनाक
15/9/2025 सोमवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। एसएसपी फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वांछित तमाम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दीये सोशल मीडिया पर असला दिखाने वालों की कड़ी निगरानी की जाए

सुत्रो:- के अनुसार, बदमाशों ने पहले वाल्मीकि बस्ती के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की फ़िर जगजीतपुर क्षेत्र में गोलियां चलाईं दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर दो से तीन की संख्या में थे और वारदात के बाद फरार हो गए।
पुलिस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चला रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post