संवाददाता:- मोहन तिवारी
दिनांक-21.09.2025 को पित्र विसर्जन (अमावस्या) के दृष्टिगत हरिद्वार शहर क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत प्लान लागू
1-दिल्ली-मेरठ-मु०नगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बस गढ्ढा पार्किंग एवं बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क होंगे
2-दिल्ली-मेरठ-मु० नगर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों (कार, जीप) को गढ्ढा पार्किंग, रोडीबेलवाला मैदान में पार्क किया जायेगा।
3-बिजनौर-नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बसों को बैरागी कैम्प में पार्क किया जायेगा।
4-तुलसी चौक से देवपुरा चौक के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित
5-देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बसों को जयराम मोड़ कट से पन्तद्वीप पार्किंग / चमगादड़ टापू/लालजीवाला पार्किंग एवं बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
6-शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर स्थानीय वाहनों को छोड़कर बाहाः जनपद के सभी छोटे एवं बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
7-बुजुर्ग/दिव्यांगों के वाहनों को कुर्मांचल बैक से भल्ला स्टेडियम के पीछे पार्क किये जायेंगे।
8-भारी वाहन हरिद्वार शहर क्षेत्र में प्रातः 06:00 बजे से समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
अमावस्या #पितृविसर्जन
Tags
हरिद्वार उत्तराखंड